क्या आपने गौर किया है किसी की दोस्ती या रिश्ता बहुत मजबूत होता है , और लगता है जैसे जन्मो का साथ है कभी नहीं छोड़ेंगे एक दुसरे के साथ रिश्ता या दोस्ती सालो साल चलती है बिना टूटे | मेरे मन में भी इस तरह के सवाल उठ ते थे जिनको जानने की मेरी इच्छा रहती थी कि ऐसा क्यों और अगर ऐसा है तो इसका इस्तेमाल हर एक बीच कैसे किया जाये ताकि उनके भी रिश्ते और दोस्ती मजबूत हो | आप जब दो लोगो के बीच उनकी दोस्ती या रिश्ते को अवलोकन करेंगे या जानने की कोशिस करेंगे तो आप पाएंगे की वो दोनों लोग उनके बीच जितनी बाते होती है उसमे वो किसी अन्य व्यक्ति, चीज़, जगह, घटना, टॉपिक या हैबिट पे ज्यादा बाते करते मिलेंगे , वो लोग आपस में एक दूसरे के बारे में काम किसी अन्य को लेकर ज्यादा बाते करेंगे जो की उन दोनों के बीच की रूचि को दिखता है | अगर दो लोग आपस में किसी तीरसे व्यक्ति को लेकर चुगली कर रहे है तो उन दोनों लोगो की रूचि उस तीसरे व्यक्ति में है इसलिए वो तीसरे व्यक्ति को लेकर आपस में ज्यादा बाते कर रहे है और इस तरह वो देर तक बाते कर सकते है , जैसे के हमारे समाज में औरते करती है इसलिए उनके बीच इतनी अच्छी बॉन्डिंग पायी जाती है, दो दोस्त जिनको एक ही विषय में पढ़ना उसपे बात करना अच्छा लगता है तो उन दोनों की बॉन्डिंग अच्छी मिलेगी | पति पत्नी अगर उनके बीच कोई चीज़ है जो उन दोनों के लिए रूचि का विषय है जिसपे वो घंटो बाते कर सकते है तो उन दोनों के बीच बॉन्डिंग अच्छी रहेगी अगर पति पत्नी दोनों को कुकिंग या डांस का शौक है तो उन दोनों के बीच बॉन्डिंग अच्छी रहेगी क्युकी उन दोनों के बीच तीसरी चीज़ मौजूद है जिसपे दोनों का इंटरेस्ट है बात करने का | यानि पहला व्यक्ति (1) दूसरा व्यक्ति (2) और तीसरी आपसी इंट्रेस्ट की कॉमन चीज़ (3) | और इसलिए इसको मै बॉन्डिंग 123 फार्मूला कहता हु | रिस्ते में झगडे की सम्भावना तब ज्यादा बढ़ जाती है जब दो लोग आपस में एक दूसरे को लेकर ज्यादा बाते करते है ऐसे समय वो एक दूसरे की गलती खामिया ढूंढ़ते है जिससे झगडे बढ़ते है , लेकिन उनके बीच अगर दोनों के पसंद का कोई टॉपिक है जिसपे वो बाते कर सकते है तो उनके बीच बॉन्डिंग अच्छी बनेगी झगडे कम होंगे | एक ही चीज़ को पसंद करने वाले दो लोगो के बीच बॉन्डिंग इसलिए ही अच्छी हो जाती है ताकि उनके पास बाते करने के लिए तीसरा टॉपिक उपलब्ध रहता है जैसे दो क्रिकेट प्रेमी दोस्तों के बीच बॉन्डिंग | इसलिए मेरा जंहा तक मानना है दो लोगो के बीच अगर कोई तीसरा टॉपिक उपलब्ध नहीं है तो उन दोनों को आपस में कोई कॉमन चीज़ ढूंढ़नी चाहिए जैसे कोई हैबिट कोई विषय कोई रूचि कोई टीवी शो कोई मूवी जिसपे वो लम्बी बाते कर सके हमेशा और एक दूसरे की गलती ढूंढ़ने का कम समय मिले | इससे एक खराब रिश्ता भी अच्छे रिश्ते में बदल जायगा | और इसका इस्तेमाल करके आप अनजान व्यक्ति से भी कम समय में अच्छे दोस्त बना सकते है | जिन विषय में दोनों की रूचि हो वो ज्यादा अच्छी बॉन्डिंग का काम करेगा अगर एक की रूचि है दुसरे की नहीं तब भी समस्या बनी रहेगी | इसलिए अपना समय झगडे करने के बजाय अपने रिश्ते अच्छे करने में ज्यादा समय लगाए |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
why ego is biggest enemy
हम सभी के अंदर जो सबसे कॉमन फीलिंग वह है ईगो। सबके अंदर पाई जाती है किसी में कम किसी में ज्यादा। हम सभी इंसान चाहते है हमारी एक पहचान हो ...
-
आपने कभी सोचा है मिस्टर अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, जैक मा, अब्राहम लिंकन, स्टीव जॉब्स, थॉमस एडिसन, राइट ब्रदर्स इन सबमे एक खाश बात वो ये क...
-
अच्छी आदते और बुरी आदते हम सब में पायी जाती है , किसी में अच्छी आदते ज्यादा पाई जाती है किसी में बुरी आदते ज्यादा , जिस तरह की आदते होंगी उ...
-
हम सभी के अंदर जो सबसे कॉमन फीलिंग वह है ईगो। सबके अंदर पाई जाती है किसी में कम किसी में ज्यादा। हम सभी इंसान चाहते है हमारी एक पहचान हो ...
No comments:
Post a Comment